Kali Linux कैसे install करे ?
दोस्तों आज हम सीखेगे की हम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ काली लिनक्स को कैसे इस्तेमाल कर सकते है |
हैकिंग में इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है | तो हम काली लिनक्स को एक पेनड्राइव में install करेगे और हम उसे लाइव use करेगे जब हम अपने कंप्यूटर में पेनड्राइव लगायेगे तो काली लिनक्स चलेगा और जब हम पेनड्राइव हटा देंगे तो विंडोज चलेगा और जब तक इस पेन ड्राइव में काली लिनक्स रहेगा तब तक इस पेन ड्राइव use दुसरे जगह नहीं कर सकते है | दुसरे जगह Use करे के लिए पेन ड्राइव को फॉर्मेट करना पड़ेगा काली लिनक्स Install करना थोड़ा मुश्किल है | लेकीन हम आपको आसान Step में बतायेगे जिससे आप अपने कंप्यूटर में काली लिनक्स Install कर सकते है |
काली लिनक्स को Install करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पड़ेगी -
सबसे पहले हमारे पास कम से कम 4GB का पेन ड्राइव होना चाहिए | KALI LINUX का ISO फाइल होना चाहिए और PEN ड्राइव को BOOTABLE करने क लिए POWER ISO APPLICATION होना चाहिए | जो आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है | और हम POWER ISO को INSTALL कर लेंगे
KALI LINUX का BOOTABLE बनाने का PROCESS
पहले हम पेन ड्राइव को अपने कंप्यूटर में लगा लेंगे और हमरा पेन ड्राइव इस प्रकार दिखाई देगा और पेन ड्राइव को फॉर्मेट कर देगें
इसमें मेरा पेन ड्राइव SONY 8GB दिखाई दे रहा है |
इसके बाद POWER ISO Softwere को इस प्रकार ओपन करेंगे
इसमें Tool का आप्शन पर click करेगें तो उसमे Create Bootable USB Drive का आप्शन दिखेगा उस पर Click करेंगे
इसमें Tool का आप्शन पर click करेगें तो उसमे Create Bootable USB Drive का आप्शन दिखेगा उस पर Click करेंगे
इस पर Click करने के बाद इस प्रकार दिखाई देगा
Source Image File में काली लिनक्स का ISO फाइल सेलेक्ट का लेगे और Distination USB Drive में अपना पेन ड्राइव सेलेक्ट कर लेगें फिर start बटन click कर देंगे और bootable बनाना स्टार्ट हो जायेगा
और हम कुछ देर इंतजार करेंगे जब तक की 100% न हों जाये 100% हो जाने के बाद CLOSE कर देंगे
अब पेन ड्राइव BOOTABLE बनके तैयार हो चूका है
और हम कुछ देर इंतजार करेंगे जब तक की 100% न हों जाये 100% हो जाने के बाद CLOSE कर देंगे
अब पेन ड्राइव BOOTABLE बनके तैयार हो चूका है
दोस्तों अगर आप को MOVISTEK द्वरा दिगई Trips ज्ञान प्रद और Knowledge वाली लगी हो तो Share करे like करे और movistek.com को Follow करे Follow करने के बाद movistek.com जब भी कोई knowledge वाली post या Tutorial publish करेगा आप को Notification अपने email पर मिल जाएगी है अगर आप को movistek द्वारा पब्लिश किये गए किसी भी Trick या Tutorial का Piratical process में कोई Problem आती है तो Comments करे movistek द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा
धन्यवाद
लेखक -PRADUMN CHAUDHARY
लेखक -PRADUMN CHAUDHARY
0 Comments
Post a Comment