Tor Browser क्या होता है ?  क्यों Use करते है I इसे हैकर









दोस्तों आज हम बात कर रहे हैं और Tor Browser की। जी हाँ हैकरों का ब्राउज़र , और हम ऐसा क्यों कह रहे हैं जानेंगे इस पोस्ट में। ये Tor Browser क्या होता है ? क्या हमें Tor Browser यूज़ करना चाहिए ? इसके क्या फायदे एवं नुकसान है ? Tor Browser का फुल फॉर्म होता है और the onion router । जैसे एक Onion(प्याज़) मे बहुत सारी layers मिलती है बिलकुल वैसे ही Tor Browser भी उसी तरह काम करता है, यानी onion के layers के जैसा ही ये IP की लेयर बनाता है जिससे आपकी IP hide हो जाती है। 

अपनी पहचान छुपाने के लिए सबसे ज्यादा यूज होने वाला Browser है । इस ब्राउजर का इस्तेमाल दुनिया के कुछ देशों को छोड़कर बाकी सभी जगह होता है और यह इंडिया में पूरी तरह लीगल है , मतलब इसका इस्तेमाल बिना किसी ऱोक टोक के कर सकते हैं। लेकिन इस ब्राउज़र में ऐसा क्या खास है क्या वजह है जिससे इस में रोक लगाई जा सकती है ? आखिर यह इतना फेमस क्यों है ? तो चलिए जानते हैं इसके बारे में थोड़ा विस्तार से या कैसे काम करता है।

Work of Tor Browser

Tor Browser दूसरे किसी ब्राउज़र जैसे firefox/chrome से अलग है। इसका मुख्य काम होता है यूजर के पर्सनल IP को हाइड करना जिससे कि यूजर क्या कर रहा है यह ट्रैक न हो सके। जैसा कि आप जानते हैं IP का मतलब इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है, जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि आप कौन सा लैपटॉप मोबाइल यूज कर रहे है, आपकी OS कौन सी है, आपका लोकेशन क्या है। और इसी वजह हैकरों लिए ये सबसे अच्छा ब्राउज़र माना जाता है। 
यह आपकी IP को लगातार switch करता रहता है , और ip के आगे एक चेन सा बना देता है जिससे आपको कभी usa uk जैसे country का IP मिलता रहता है। और आप का वास्तविक IP दूसरे IP से ढका होता है जिससे आपको ट्रेस करना बहुत मुश्किल हो जाता है।